RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में गुरुवार शाम को हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह घटना श्रीडूंगरगढ़ के हेमासर गांव की है। आरोपी कोजूराम मेघवाल ने कि अपनी प्रेमिका को धोखे से बुलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
थानाधिकारी इंद्र कुमार ने बताया कि, हेमासर गांव में रहने वाली युवती और कोजूराम मेघवाल पिछले दिनों आपस में मिले थे। इसी दौरान दोनों में अनबन हो गई और शराब के नशे में कोजूराम ने युवती के सिर को लकड़ी से दे मारा। वो अचेत हो गई तो उसका गला दबा दिया। दोनों के बीच अर्से से प्रेम प्रसंग था। इस बीच लड़की की सगाई हो गई और कुछ दिन बाद विवाह होने वाला था। युवती ने इसके बाद मिलने से इनकार कर दिया। ऐसे में कोजूराम ने अंतिम बार मिलने का कहकर उसे घर से बाहर बुला लिया था। दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते एक-दूसरे को गिफ्ट दिए थे। लड़के ने वो गिफ्ट वापस मांग लिए थे। इसी मुद्दे पर दोनों के बीच अंतिम मुलाकात में झगड़ा हो गया। इसी दौरान शराब के नशे में लड़की की हत्या कर दी गई।