Bikaner Accident News
रविवार को बीकानेर जिले के जोधपुर बाईपास पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियाँ छीन लीं। कार और बाइक की भीषण टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में सामने आया है।
मृतकों की पहचान 21 वर्षीय खुमाना राम और 24 वर्षीय अरविंद के रूप में हुई है। दोनों नर्सिंग स्टूडेंट थे और अपने उज्ज्वल भविष्य के सपने संजो रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पीबीएम अस्पताल भिजवाया गया। जहां एक युवक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पीबीएम की मोर्चरी में रखे गए शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।