Bikaner News
बीकानेर जिले के महाजन में गणगौर मेले की रौनक उस वक्त गम में बदल गई जब एक बेकाबू हाइड्रा क्रेन ने तीन बच्चों और एक महिला को टक्कर मार दी। हादसे में एक मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो बच्चे और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया।
इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में आक्रोश है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हाइड्रा क्रेन चालक की तलाश जारी है। इस हादसे ने प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।