RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के बीछवाल की है। जहां 31 अक्टूबर की रात को खुला बंदी शिविर से फरार हो गया। इस सम्बंध में खुला बंदी शिविर के मुख्य प्रहरी गोरधरन दास ने दंडित बंदी सजल वर्मन निवासी पश्चिम बंगाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। याचक ने बताया कि, रात के समय में मौके का फायदा उठाकर बंदी फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।