Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: टैक्सी चालक की हत्या के विरोध में पूरा दिन बंद रहा कस्बा, टायर जलाकर रोका रास्ता…
Image

बीकानेर: टैक्सी चालक की हत्या के विरोध में पूरा दिन बंद रहा कस्बा, टायर जलाकर रोका रास्ता…

RASHTRADEEP NEWS

बीकानेर जिले के बज्जू में एक टैक्सी चालक की हत्या हो गई। जिसको लेकर बज्जू वासियों ने गुरुवार को पूरे दिन बज्जू बाजार बंद रहा। आरोपियों की गिरफ्तारी मांगों को लेकर ग्रामीण दिनभर मोर्चरी के आगे बैठे रहे। घटना के विरोध में उपखंड मुख्यालय बज्जू कस्बा दिनभर बंद रहा। व्यापार मंडल के आह्वान पर समस्त दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान दिनभर स्वेच्छा से बंद रखे। मेडिकल एसोसिएशन ने भी देर शाम तक मेडिकल की दुकानें नहीं खोली। दोपहर बाद कस्बे के युवा आक्रोशित हो गए। अधिका रियों के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए रोष जताया। जम्भेश्वर सर्किल के आगे टायर जलाकर प्रदर्शन किया और रास्ता जाम कर दिया।

मौके पर पहुंचे अधिका रियों से समझाइश के बाद रास्ता खुलवाया। इस संबंध में दो चरणों में हुई वार्ता विफल हो गई। तीसरे चरण की वार्ता में मृतक परिवार को मुख्यमंत्री रिलीफ फंड से आर्थिक पैकेज दिलवाने, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई का लिखित आश्वासन देने पर सहमति बनी। युवाओं व ग्रामीणों ने प्रदर्शन वापस लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाया। इससे पहले बुधवार देर रात बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गोतम बज्जू से तीस किमी दूर भड़ल गांव की रोही के घटनास्थल पर पहुंची। मौका देखने के बाद त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। बुधवार देर रात को मृतक के पुत्र देवाराम ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल श्योराण के निर्देशन में दो टीमों का गठन किया गया। इसमें रणजीतपुरा थानाप्रभारी चन्द्रजीत सिंह की टीम बाड़मेर क्षेत्र व गजनेर थानाप्रभारी राकेश स्वामी के नेतृत्व में जैसलमेर जिले में धरपकड़ करेगी। प्यारेलाल श्योराण ने बताया कि दोनों टीमों को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। उनके आधार पर जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वहीं बज्जू थानाप्रभारी आनंद कुमार गिल ने बताया कि बज्जू टैक्सी स्टेंड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध लोगों के फुटेज मिले हैं। उनकी शिनाख्त परेड करवाई जाएगी। इन सीसीटीवी फोटो के आधार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *