RASHTRADEEP NEWS – यह घटना बीकानेर जिले के महाजन के कंवरसेन लिफ्ट नहर की घोड़ा पुलिया के पास की है। जहां बुधवार सुबह एक जिंदा बम मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बम को सुरक्षित एक गड्ढा खोदकर रखवाकर उसके चारों तरफ मिट्टी के थैले लगाए। ताकि कोई व्यक्ति उसके पास नहीं जाए। बम निरोधक दस्ते के आने पर इसे निष्क्रिय करने की कार्यवाही की जाएगी। बम मिलने की जानकारी मिलने पर आर्मी इंटेलीजेंस के अधिकारी भी सक्रिय हुए व रिपोर्ट तैयार करी।
बता दे, पिछले शुक्रवार को भी नहर के पास एक खेत में जिंदा बम मिला था। उसे अभी तक निष्क्रिय नहीं किया गया है। दो साल पहले भी दो तीन जिंदा बम राजमार्ग किनारे मिले थे। उन्हें सेना के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया था। बताया जा रहा है कि, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तोपाभ्यास के दौरान कई बार बम जिंदा रह जाते हैं, जो यहां-वहां पड़े रहते है। रेंज एरिया में चरवाहे व ईंधन के लिए लकडिय़ां लाने वाले लोग चोरी छिपे इन बमों को स्क्रैप के लालच में उठा लाते है। बाद में हादसे व कानूनी कार्यवाही के डर से सूने खेतों में व नहर में फेंक देते है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।