RASHTRADEEP NEWS
पीबीएम अस्पताल में एक सीट पर तीन साल से जमे कार्मिकों को अब हटाया जाएगा। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया ने सोमवार को अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान इसके आदेश दिए। साथ ही अस्पताल में सफाई व्यवस्था को मजबूत करने तथा मरम्मत कार्यों को गति के लिए अधीक्षक को निर्देशित किया।
औचक निरीक्षण पर पहुंची संभागीय आयुक्त राजौरिया ने सबसे पहले नर्सिंग कार्मिकों के उपस्थिति रजिस्टर को देखा। इसके बाद आपातकालीन कक्ष में सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान राजौरिया ने डब्ल्यू कॉटेज तथा वार्डों में सफाई के निर्देश दिए। अस्पताल में चल रहे मरम्मत कार्यों के बारे में जानकारी लेने पर इनके धीमी गति से चल रहा होना सामने आया। इस पर नाराजगी जताते हुए काम तेज से पूरा कराने के लिए कहा।