Bikaner Crime News
बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में पांच जून की आधी रात को हिंसा की एक बड़ी वारदात सामने आई है। धोबी तलाई गली नंबर 11 निवासी मुश्ताक अहमद पठान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि रात करीब 12:24 बजे कुछ आरोपित जबरन उनके घर में घुस आए और मारपीट के साथ तोड़फोड़ की।
परिवादी मुश्ताक अहमद के अनुसार, नितीन गौड़, चेतन सिंह, सवाई सिंह समेत कुल छह आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। शिकायत मिलने के बाद कोटगेट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपितों की पहचान और घटना के पीछे की वजह जानने के लिए आस-पास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि यह हमला पहले से सुनियोजित था।