RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के जलालसर का है। जहां 12 सितम्बर की रात को 8 बजे घर में घुसकर मारपीट कर पैसे और जेवरात छीन ले गए। इस सम्बंध में जामसर थाने में जलालसर निवासी असकर अली पुत्र कमरू खां ने सायर खां, कमाल खां, साहिदा, माफिया, नबी खां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, जबरदस्ती घर में घुसकर। मारपीट कर और जेवरात सहित 40 हजार रूपए ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट के दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।