RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के रामदेव टाईल्स के पास काली माता मंदिर बान्द्रा बास की है। जहां 29 सितम्बर की रात से 30 सितम्बर सुबह के बीच की है अब भगवान के घर से चोरी हो गई।इस सम्बंध में पुजारी भंवरी गिरी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवया है।
याचक ने बताया कि, रात के समय में अज्ञात चोरों ने मंदिर में बाबा रामदेव जी का छत्र, मुकुट, चांदीका छत्र और लड्डू गोपाल का झुला, तीन वस्त्रों की जोड़ी, चांदी का चंवर सहित अनेक सामान पार कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।