RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के लूणकरणसर के नेशनल हाईवे पर का है। जहां चोरों के हौसलों ने पुलिस प्रशसन पर सवाल खड़े कर दिए। चोरों ने देर रात 2 बजे को लगातार चार पेट्रोल पंपों को निशाना बनाया, पर फिर भी चोर पुलिस के हाथ नही आए।
बताया जा रहा है कि, लक्ष्मी पेट्रोल पंप चोरों ने 40 हजार की नकदी व बाइक लेकर फरार हो गए। जिसके बाद एडोक श्री केसरी चंद सारस्वत ऑटो फ्यूल स्टेशन से 6780 रुपया नगदी लेकर फरार हुए। लेघा पेट्रोल पंप से 70000 चोरी करके ले गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। जहां पर दो चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। वहीं चोरों ने मिरा पेट्रोल पंप के राहुल सारण की बाइक ले गए।जिसके चलते जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालक भय में हैं।