RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के भुट्टों के चौराहे की राम-रहीम गली की है। जहां एक पिता ने कुछ लोगों पर उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी देने और उस पर फायरिंग का आरोप लगाया है।
राजकुमार माली की रिपोर्ट में बताया की, राजवीर, विजयसिंह, राजेंद्रसिंह, दीपेंद्रसिंह, गजेंद्रसिंह, दुष्यंतसिंह और राहुल तंवर पर आरोप है कि इन्होंने राजकुमार के बेटे सागर को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी। जब अचानक से घर पर पत्थर फेंके तो इस बाहर राजकुमार ने घर से बाहर निकला तो उस पर राजवीर ने फायर किया, पर गोली ऊपर से निकल गई। इन लोगों के साथ कुछ महिलाएं भी थीं। पुलिस ने इस मामले दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक महेंद्रसिंह को सौंपी है।