Bikaner News
बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाने में आज एक महत्वपूर्ण मामला दर्ज किया गया है। जिसमें गंगाशहर निवासी एक महिला पर मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिवादी ने पुलिस को दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि, आरोपित महिला ने उससे पैसे उधार लिए थे। लेकिन जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो महिला ने देने से साफ इनकार कर दिया। इसके अलावा, आरोपित महिला ने परिवादी को झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देते हुए और अधिक पैसों की मांग की। इस धमकी में छेड़छाड़ और अन्य गलत कामों के झूठे आरोप शामिल थे, जिससे परिवादी को मानसिक रूप से परेशान किया जा सके।
पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच नयाशहर पुलिस के हैड कांस्टेबल पांचाराम को सौंपी गई है।