RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र के बान्द्रा बास का है। जहां मंदिर ले पुजारी भंवर गिरी ने मामला दर्ज करवाया था।याचक ने बताया था कि 29 सितम्बर की रात को अज्ञात व्यक्ति मंदिर से मूर्तिया, छत, भगवान के वस्त्र चोरी कर लिए।
जिसके चलते बीकानेर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दोरान सागर वाल्मीकि निवासी हनुमानगढ़, करण निवासी शिवबाड़ी, आकाश पंडित निवासी गोगागेट को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पुलिस अभी पुछताछ कर रही है। साथ ही, चोरी किए गए लगभग 2.5 लाख रूपए की कीमत के चांदी के छत्तर और मुकुट जब्त कर लिए है।