RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के उस्ताबारी में हुई चाकूबाजी में नयाशहर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि, आधा दर्जन युवकों ने महेश कुमार व्यास व उसके बेटे शंकर पर चाकूओं से हमला कर दिया था। इलाज के दौरान महेश व्यास की मौत हो गयी थी। जिसके चलते उनके भतीजे ने रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। जिसमें जस्ससुर गेट के निवासी ब्रह्मदेव श्रीमाली, आदित्य श्रीमाला और रवि श्रीमाली को गिरफ्तार किया है।