RASHTRADEEP NEWS
यह घटना सोमवार को बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास की है। जहां दिन दहाड़े एक बुजुर्ग महिला को घेर कर तीन युवकों ने मारपीट करते हुए उससे नगदी व गहने छीन लिए। महिला के परिजन तुरंत पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस भी मौके पर पहुंची और आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने इस संबंध में तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
कालूबास निवासी 70 वर्षीय चंद्रादेवी पुत्री पूनमचंद सुथार सोमवार को बैंक से रूपए निकलवा कर करीब 11 बजे अपने घर की ओर लौट रही थी। रास्ते में महेंद्र सुनार के घर के पास तीन मोटरसाइकिल सवार लड़कों ने बुजुर्ग महिला को अकेला देख कर घेर लिया और उनसे धक्का मुक्की करते हुए गले में पहना सोने के 5 फुलड़े व 5 सोने के मोती लगा हार छीन लिया। लड़कों ने बुजुर्ग महिला से मारपीट करते हुए 20 हजार नगदी सहित बटुआ छीन लिया।
बुजुर्गा के शोर मचाने पर मौके पर रामवतार पुत्र हरिराम सुथार पहुंचा तो तीनों लड़के बाइक पर बैठ कर फरार हो गए। बता देवें तीन बाइक सवारों की एक संगिध फोटो लगातार क्षेत्र में वायरल हो रही है जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस मामले की जांच एएसआई हेतराम को दी है।