RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल सहित चार अस्पतालों के अधीक्षक बनने के लिए आवेदन करने का बुधवार को अंतिम दिन है। बीकानेर से अब तक तीन डॉक्टरों ने के लिए आवेदन किए हैं।
आर्थोपेडिक विभाग के एचओडी डॉ बाबूलाल खजोटिया ने पीबीएम मर्दाना अस्पताल अधीक्षक के लिए आवेदन किया है। इसी प्रकार निश्चितन विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर सोनाली धवन ने सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक की अधीक्षक के लिए आवेदन किया है। इन दोनों डॉक्टरों ने पहले में भी इन पदों के लिए आवेदन भी किए थे। इस बार डॉक्टर बीके बिनावर ने भी आवेदन किया है। उन्होंने गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल अधीक्षक बनने की चाहत है।
जिला अस्पताल के लिए अभी तक कोई भी डॉक्टर आगे नहीं आया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने अस्पतालों में अधीक्षक लगाने के लिए पिछले महीने आवेदन मांगे थे, लेकिन उन पर कोई फैसला नहीं हो पाया है। इस बार सरकार ने 20 नवंबर तक प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं।