Bikaner News
बीती रात बीकानेर के नोखा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब स्कॉर्पियो सवार तीन युवक शादी समारोह से लौट रहे थे और उनकी गाड़ी बाईपास पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई।
यह दर्दनाक दुर्घटना बीकानेर बाईपास स्थित पांचू पुलिया के पास हुई, जहां एक ट्रेलर सड़क किनारे खड़ा था। स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में आ रही थी और अंधेरे में ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और धीरज और विकास, जो आपस में चचेरे भाई थे, मौके पर ही दम तोड़ बैठे। राकेश गोदारा नामक तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
तीनों युवक नोखा गांव निवासी बताए जा रहे हैं और कपड़े के कारोबार से जुड़े हुए हैं। वे सतरेन गांव में एक दोस्त की शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि राकेश अपने दोनों भाइयों को नोखा छोड़ने जा रहा था कि यह हादसा हो गया। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। गाड़ी में शव इतनी बुरी तरह फंस गए थे कि उन्हें JCB मशीन की मदद से बाहर निकाला गया। घायल राकेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों पर कार्रवाई की मांग की है। जिससे भविष्य में इस तरह के हादसे रोके जा सकें।