RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के महाजन समीपवर्ती अर्जुनसर बस स्टैंड के पास रविवार रात को कोयले से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर राजमार्ग किनारे स्थित एक दुकान में घुसा गया। गनीमत रही कि रात का समय होने से दुकान बंद थी अन्यथा बड़ी जनहानि का खतरा हो सकता था।
रात करीब साढ़े दस बजे बीकानेर की तरफ से कोयला भरकर सूरतगढ़ की ओर जा रहा एक ट्रेलर अर्जुनसर बस स्टैंड के पास पहले एक जेसीबी से टकराया। बाद में अनियंत्रित होकर ट्रेलर राजमार्ग के पास स्थित श्योपत सिंह की दुकान में जा घुसा। ट्रेलर की टक्कर की वजह से दुकान पूरी तरह धराशायी हो गई। घायल ट्रेलर चालक को ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया। चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
भाजपा नेता शिवरतन शर्मा ने बताया कि जेसीबी से टकराने के बाद ट्रेलर पास ही स्थित 33 केवी के विद्युत टावर से टकराते एल बच गया अन्यथा बहुत बड़ी घटना हो सकती थी।