RASHTRADEEP NEWS – यह घटना बीकानेर जिले के हदां थाना क्षेत्र की है। जहां एक विवाहिता ने कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतका के पिता देवी सिंह ने ससुर छालुसिंह, सास कमा कंवर ओर ननद सोनू कंवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, मेरी बेटी दुर्गा कंवर की शादी 18 जुलाई 2021 में सियाणा कुंडलियां निवासी दिलीप सिंह से हुई। शादी के कुछ समय बाद से ही बेटी के ससुराल वाले दहेज को लेकर बेटी को परेशान करने लगे। जिसके चलते कर बार पंच-पंचायती भी हुई ओर बेटी दुर्गा को ससुराल भेज दिया गया। 14 जनवरी को सुबह मेरे बेटे मूलसिंह ने अपने मोबाइल पर बेटी दुर्गा कंवर के स्टेटस देखा और उसमें लिखा हुआ था कि, आई मिस यू मम्मी-पापा, मेरी सास को हथकड़ी का बहुत शौक है, जरूर पहनाना। जिसके बाद में घबरा कर दुर्गा को कॉल किया पर फोन बंद था। फिर, गांव के लोगों से संपर्क करा तब पता चला कि दुर्गा ने कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।