RASHTRADEEP NEWS
![](https://rashtradeep.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG_20240824_105701.jpg)
यह घटना बीकानेर जिले के रतनगढ़ से श्रीडूंगरगढ़ के हाइवे पर देर रात करीब 11 बजे की है। जहां तेज गति से श्रीडूंगरगढ़ की ओर से जा रहें एक ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी की कैंपर पलट गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
गनीमत रही कैंपर सवारों को अधिक चोटें नहीं आई और वे मौके से भाग छुटे वहीं ट्रक चालक घायल हो गया। मौके पर आपणो गांव सेवा समिति की एंबुलेंस में सेवादारों ने घायल को उपजिला अस्पताल पहुंचाया। जहां घायल खाजूवाला निवासी 26 वर्षीय सुनिल सिंह पुत्र बलवीरसिंह को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया।