RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के थाना क्षेत्र में बीती रात क्षेत्र के एक ट्रक चालक ने अपने ही ट्रक से ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गांव तोलियासर निवासी 45 वर्षीय गिरधारी पुत्र रजीराम सारण ने NH 52 पर चूरू से 9 किलोमीटर दूर राजगढ़ रोड पर ढाढ़ंड़ ग्राम पंचायत की रोही में अपने ही ट्रक से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गिरधारी बीकानेर से दिल्ली जा रहा था और ट्रक पर अकेला ड्राइवर ही था।
चूरू के सदर थाने में परिजनों ने रिपोर्ट दी और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। वहीं सरपंच प्रतिनिधि गिरधारीसिंह राजपुरोहित परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस कार्रवाई पूरी करवाई। उन्होंने इस घटना पर शोक जताया। शव का अंतिम संस्कार गांव में किया जाएगा। मृतक गिरधारी के दो बेटे व एक बेटी है। पिता की असमय हुई मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक की बुढ़ी माँ और पत्नी का हाल बेहाल हो गया है। वहीं पूरे गांव व घर में कोहराम मच गया।