RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले के श्रीकोलायत में बरसात दौरान सरोवर सहित यहां बने अंडरब्रिज व निचले इलाके पानी से लबालब हो गए। कोलायत के वाशिंदों ने बताया कि अलसुबह करीब 4 बजे बरसात शुरू हुई, लेकिन बीच में करीब डेढ़ घंटे तक मूसलाधार बरसात हुई, जिसके कारण कोलायत तालाब पूरा भर गया। कोलायत में बना अंडरब्रिज में भी पानी भर गया। जिसमें एक ट्रक डूब गया।
स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राईवर को बाहर निकाला, बड़ा अन्यथा हादसा हो जाता। उसके बाद क्रेन की सहायता से ट्रक को बाहर निकाला गया। यहां अंडरब्रिज बना तो दिया, लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था नहीं रखी, जिसके कारण हर बारिश में अंडरब्रिज पानी से भर जाता है, जिससे आवागमन बाधित होता है, लोग परेशान होते है।