RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के नोखा का है। जहां नोखा पुलिस ने डोडा सहित दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 95 किलो 885 ग्राम डोडा पोस्त व एक हीरो स्पेंडर प्लस बाइक जब्त की है।
यह कार्रवाई थानाधिकारी हंसराज केअनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में की गई। उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को उपनिरीक्षक बुधाराम मय स्टाफ ने रोही चरकड़ा लिलका रोड पर दो व्यक्तियों के पास अवैध रूप से 95 किलो 885 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया। आरोपी चरकड़ा निवासी अमेदाराम पुत्र ईश्वरराम प्रजापत व शिवलाल पुत्र गोरधनराम जाट को गिरफ्तार किया। एक बाइक भी जब्त करी। दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPC एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
WhatsApp Group Join Now