RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर के लूणकरणसर के सहनीवाला के चक 15 सीएचडी के खेत मे विधुत सॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से किसान की दो बीघा गेहू की फसल जलकर राख हो गई। किसान कालू राम सुथार के खेत मे आज सुबह तकरीबन 6 बजे काकड़वाला जलदाय विभाग की डिग्गी पर जाने वाली विधुत लाइन के शार्ट सर्किट होने पर कालू राम के खेत में गेहूं की फसल में आग लग गई। खेत मालिक और आस पड़ोस के लोगों ने ट्रेक्टर चलाकर कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक 2 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई थी। हल्का पटवारी नाथू देवी मौके पर पहुची।