RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के हदां के बाला का गोल की है। जहां 15 अक्टूबर की शाम को सड़क हादसे में घर जा रही महिला की मौत हो गई। इस सम्बंध में जेठाराम ने भंवर नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही है।
याचक ने रिपोर्ट में बताया कि, बाइक पर उसके भाई, भाभाी ओर भतीजा घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सामने आई गाय को बचाने के चक्कर में दो बाइक आपस में भिड़ गई। जिसमें भाभी रेवंती घायल हो गई। जिसके चलते घायल को मौके पर अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।