RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर शहर के कोठारी अस्पताल के बाहर से दो बाइक चोरी होने की खबर समाने आई। यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार बाइक चोरी की वारदातें सामने आ रही है। बंगलानगर सब्जी मंडी पीछे रहने वाले गणेश कुमार ने नयाशहर पुलिस को बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
परिवादी ने बताया कि 20 मई को उसकी बाइक कोठारी अस्पताल के सामने खड़ी थी, जहां से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। वहीं, लक्ष्मीनाथजी की घाटी बड़ा बाजार भैरुजी मंदिर के पास रहने वाले राजकुमार ने नयाशहर पुलिस को बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखवायी है। जिसमें बताया कि 20 अप्रैल को दोपहर पौने दो बजे पर अपनी बाइक को कोठारी अस्पताल के बाहर खड़ा करके अंदर गया था। वापिस बाहर आया तो उसे अपनी मोटरसाईकिल नहीं मिली। परिवादी ने बताया कि उसे पता चला कि गजनेर के प्रकाश नायक और बाबूलाल पंचारिया ने उसकी बाइक चोरी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।