BIKANER/बीकानेर – यह घटना बीकानेर जिले के लूणकरणसर के सुरनाणा फांटे की है। जहां दो भाइयों के साथ सरियों से मारपीट करी। इस संबंध सुरनाणा निवासी जेठाराम जाट ने कालुराम, अशोक, भानीराम, परमाराम, राकेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। याचक ने बताया कि, आरोपियों ने उसके भाइयों के साथ लोहे के सरिये व थाप-मुक्कों से मारपीट करी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।