Bikaner Crime News
बीकानेर जिले के जसरासर पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए दोनों आरोपियों – अमीन खान और सनी नायक – पर ₹10-₹10 हजार का इनाम घोषित था।
12 अप्रैल 2025 को दर्ज इस मामले में बताया गया था कि एक बिना नंबर की स्विफ्ट कार से कई पेट्रोल पंपों में लूट की गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले ही तीन आरोपियों को पकड़कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था, जबकि अमीन और सनी तब से फरार चल रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी बेहद शातिर हैं और बीकानेर व चुरू जिले के थानों में चोरी, लूट और डकैती जैसे संगीन मामलों में वांछित रहे हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी मोबाइल सिम का प्रयोग नहीं कर रहे थे, बल्कि सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग कर सोशल मीडिया एप्स के जरिए एक-दूसरे से संपर्क में थे।
तकनीकी निगरानी और जमीनी खुफिया तंत्र के सहयोग से पुलिस ने दोनों को ट्रेस कर दबोचा। पूछताछ में कई और मामलों की परतें खुलने की संभावना है। जसरासर पुलिस की इस कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।