RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले में पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो जाने के मामले सामने आए है।
- पहला मामला: बीकानेर जिले के शेरूणा देने का है। जहां 17 सितम्बर की रात को 11 बजे समंदसर आथुणी काकड़ के 30 वर्षीय ताराचंद बूस्टर चालू करते समय पैर फिसल जाने से पानी की डिग्गी में गिर गए। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। इस सम्बंध में मृतक के छोटे भाई ने मर्ग दर्ज करवाई है।
- दूसरा मामला: बीकानेर जिले के छतरगढ क्षेत्र का है। जहां 16 सितम्बर से 18 सितम्बर के बीच 65 वर्षीय महिला रजा पत्नी खैरू खा जो मानसिक रूप से बीमार थी। वह इंदिरा गांधी नहर में पैर फिसल जाने से पानी में डूब गई। जिसके चलते महिला की मौत हो गई। इस सम्बंध में मृतका के बेटे ने मर्ग ने मर्ग दर्ज करवाई है।