RASHTRADEEP NEWS
बीकानेर जिले में जहरीले प्रदार्थ की चपेट आ जाने से दो की मौत हुई है। जिसके चलते अलग अलग इलाकों में मामला सामने आया है।
पहला मामला: यह घटना बीकानेर जिलें के देशनोक के केसरदेसर जाटान की है। जहां 18 सितम्बर की दोपहर को मानसिक रूप से बीमार पुष्पा w/o हरिशचन्द्र ने गलती से कीटनाशक खा लिया। इस सम्बंध में मृतका के पति हरीशचन्द्र ने मर्ग दर्ज करवायी है। जिसके चलते ज्यादा तबीयत खराब हो जाने के कारण अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दूसरा मामला: यह घटना बीकानेर जिले के छतरगढ़ के 6 केडब्लयूएसएस संसारदेसर की है। जहां खेत में छिड़काव करते समय कीटनाशक चढ़ गया। इस सम्बंध में मृतक के भाई लिक्ष्मणराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। जिसके चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।