RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के नोखा के रानाराव तालाब की है। जहां तालब में डूब जाने से चार बच्चियों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारो शवों को बाहर निकाल कर मोर्चरी में रखवाया।
मिली जानकारी के अनुसार, लगातार बारिश के कारण तालाब में पानी भर जाने से एक बालिका का पैर फिसल गया और पानी में डूबने लगी। बताया जा रहा हैं की, बच्चियां बिहार की रहने वाली थी। यहां उनका परिवार मजदूरी करता है। मृतकों में शामिल चार बालिकाओं में दो परिवारों की दो-दो बेटियां थी। सूचना मिलने पर सभी गांव वाले सहित अध्यक्ष नारायण झांवर मौके पर पहुंचे। मृतक बच्चियां दो सगे परिवार की बहनें है। मृत बच्चियो का नाम सोनम उम्र 6 साल, शिवानी उम्र 10 साल पुत्री रमेश बिहारी,मुस्कान उम्र 10 साल, चांदनी उम्र 12 साल पुत्री सुरेंद्र बिहारी ।
https://rashtradeep.com/bikaner-four-girls-drowned-in-a-pond-and-died/: बीकानेर: दो परिवार ने खोई दो-दो बेटियां…