RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के बज्जू के चारणवाला ब्रांच के एक चक्र की है। जहां अचानक से आग लगने से दो झोपड़े में रखा सामान और नगदी जलने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
शिवलाल ने बताया की ढाणी के सभी लोग खेत कार्य कर रहे थे। इस दौरान ढाणी में बने पक्के झोपड़े में आग लग गई। आग इतनी बड़ गई कि एक से दूसरी झोपड़ी भी आग की चपेट में आ गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के लोग पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। आग जब तक का काबू में आई तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया।