RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास रामसरा स्टैंड के पास गोलाई की है। जहां आज सुबह ट्रक और कंटेनर आपस में भिडंत हो गई। जिसमे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक घायल है। जिसे आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।
कंटेनर में टाइल्स थी ओर ट्रक में मूंगफली भरी थी। जिसके चलते पूरी रोड पर टाइल्स ओर मूंगफली बिखर गई। बताया जा रहा है कि, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शव ट्रक में ही फंस गए। ओर शव को बाहर निकाल लेने के लिए कटर से ट्रक के केबिन को काटा ओर फिर शवों को बाहर निकला।