Bikaner News
राजस्थान में कृषि कार्य के दौरान दो महिलाओं की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। अलग-अलग क्षेत्रों में खेतों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों विवाहिता महिलाओं ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला
शेरूणा थाना क्षेत्र के लिखमीसर उतरादा गांव निवासी कालूराम ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी हीरा देवी (26) मई को खेत में कृषि कार्य कर रही थी। इस दौरान खेत में किए जा रहे जहरीले स्प्रे की चपेट में आकर हीरा देवी बेहोश हो गई। परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
दूसरा मामला
वहीं, नोखा थाना क्षेत्र के सेवड़ी श्रीबालाजी गांव निवासी मदनलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 24 मई की सुबह उसकी पत्नी खेत में काम कर रही थी। अचानक कीटनाशक दवा का प्रभाव उस पर पड़ गया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। तत्काल उसे पीबीएम अस्पताल, बीकानेर ले जाया गया, लेकिन 27 मई को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच जारी
दोनों घटनाओं में पुलिस ने अस्वाभाविक मृत्यु (मर्ग) की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मौत का कारण जहरीले कीटनाशकों का प्रभाव बताया जा रहा है।