RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर के चौपड़ा बाड़ी की है। जहां 27 सितम्बर को रात 9 बजे दो पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट हो गई। इस सम्बंध में दोनो पक्षों ने गंगाशहर पुलिस थाने में आरोप लगाते हुए क्रॉस मुकदमें दर्ज करवाएं है।
एक पक्ष ने चौपड़ा बाड़ी निवासी माणचंद पुत्र प्रभुराम ने अभिषेक, मनोज कुमार, भंवरलाल व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। याचक ने बताया कि, आरोपी ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे जब पैसे देने से मना कर दिया तब आरोपी गाली गलौच करना शुरू कर दी। साथ ही लाठियों से मारपीट करते हुए 15 हजार रूपए छीन लिए।
वहीं दूसरे पक्ष के पलाना निवासी मनोज कुमार ने हरचंद भाटी, माणक भाटी, आशीष, अशोक व सात-आठ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। याचक ने बताया कि आरोपित ने उसके साथ गाली गलौच की। जब परिवादी ने रोकने का प्रयास किया तब आरोपि ने उसकी बाइक तोड दी और सोने की चैन छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।