RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के देशनोक की है। जहाँ हॉस्पिटल के सामने अचानक हेयर सेलून की की पट्टियाँ गिर जाने से दो व्यक्ति को गंभीर घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, जिस समय पट्टियाँ गिरी तब दुकान में पाँच जने थे। जिनमे से दो को गंभीर चोटे आई है। दोनो घायलों को बीकानेर की पीबीएम अस्पताल रेफ़र कर दिया गया है। बताया जा रहा ही की, दुकान मूलचंद नाई की है।