RASHTRADEEP NEWS
यह मामला बीकानेर जिले के गोयल एम्पोरियम की है। जहां 8 अक्टूबर की दोपहर को एक युवक की बाइक छीनकर फरार हो गए। इस सम्बंध में छतरगढ़ निवासी मुकेश कुमार ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिर्पोट दर्ज करवाई है।
याचक ने बताया कि, वह अपने काम से गोयल एम्पोरियम के पास काम से गया था। जिसके चलते बिना नम्बर की बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी बाइक जबरदस्ती छीनली और फरार हो गए। बाइक के बैग में जरूरी कागजात भी थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।