Bikaner News
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के हेमासर के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में फंसे दोनों घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, कार सवार दोनों व्यक्ति बीकानेर के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जाम की स्थिति को नियंत्रित करते हुए वाहनों को साइड में करवाया फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। यह हादसा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रहा है।