Bikaner Crime News
बीकानेर जिले के नापासर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार के नेतृत्व में की गई सटीक कार्रवाई में 141.50 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका जब्त करते हुए दो तस्करों को बोलेरो गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने स्टेट हाईवे 20B पर सिंथल गांव के पास मूंडसर की तरफ नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान एक संदिग्ध बिना नंबर की सफेद बोलेरो गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने वाहन को पीछे मोड़ते हुए भागने की कोशिश की। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने साहसिकता और तत्परता दिखाते हुए गाड़ी का पीछा कर दोनों आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया।
गाड़ी की तलाशी के दौरान पीछे की सीटों पर रखे सात सफेद कट्टों से कुल 141 किलो 50 ग्राम डोडा पोस्त छिलका बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शिवलाल (24) पुत्र गोपालदास साध, निवासी जैसलसर, थाना नोखा और रामअवतार (25) पुत्र मनोज कुमार स्वामी, निवासी केऊ पुरानी, थाना श्रीडूंगरगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 और 25 के तहत प्रकरण संख्या 96/2025 दर्ज कर जांच का जिम्मा गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार को सौंपा है।