Bikaner News
बीकानेर जिले के देशनोक में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देशनोक पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थानाधिकारी सुमन शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 किलो 350 ग्राम अवैध अफीम बरामद की है। जब्त की गई अफीम की बाजार कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान जैसलमेर निवासी दिलीप और अर्जुन के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। देशनोक पुलिस की इस कार्रवाई को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।