Bikaner News Today
बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र के नोखा रोड स्थित धारणियां पेट्रोल पंप के पास सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। आमने-सामने से आ रहे दो ट्रक आपस में जबरदस्त टकरा गए, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ट्रक पूरी तरह से आगे से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में डूंगरराम नामक एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। टक्कर के बाद ट्रक सड़क के बीचों-बीच अटक गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। नोखा रोड पर कुछ समय के लिए वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को नियंत्रित करने में जुट गई।