Bikaner Accident News
बीकानेर जिले में 13 मई की रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। एक मामला नोखा थाना क्षेत्र का है, जहां खड़े ट्रेलर से टकराने पर युवक की जान चली गई, वहीं दूसरा हादसा पूगल क्षेत्र में आया आंधी के कारण बाइक के ऊंटगाड़े से टकराने से हुआ। दोनों मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला: नोखा थाना क्षेत्र स्थित भारतमाला एक्सप्रेस वे पर 13 मई की रात एक पिकअप वाहन खड़े ट्रेलर से टकरा गया, जिससे वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के चाचा हनुमान सिंह ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि ट्रेलर सड़क के बीचों-बीच खड़ा था, जिस कारण यह हादसा हुआ।
दूसरा मामला: पूगल थाना क्षेत्र के बराला फांटा की है, जहां 13 मई की रात करीब 8 बजे एक बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे लकड़ी से लदे ऊंटगाड़े से जा टकराई। बाइक सवार युवक पोख मोहम्मद इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के रिश्तेदार इकबाल ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। बताया गया कि आंधी के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया था।
दोनों मामलों में पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और हादसों की विस्तृत जांच की जा रही है।