Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: चार साल तक जो यूआईटी चैयरमेन कुर्सी के लिये दौड़ लगाई, अब वह सभी टिकट की दावेदारी में लगे…
Image

बीकानेर: चार साल तक जो यूआईटी चैयरमेन कुर्सी के लिये दौड़ लगाई, अब वह सभी टिकट की दावेदारी में लगे…

RASHTRA DEEP NEWS

राजस्थान कांग्रेस की सत्ता में चार साल तक यूआईटी चैयरमेन की कुर्सी की दौड़ में जुटे रहे कांग्रेसी दावेदारों ने अब चैयरमेन की कुर्सी को छोडक़र टिकट के लिये जोर आजमाइश में जुट गये है। इनमे से ज्यादात्तर दावेदार बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से पार्टी टिकट के लिये जोर आजमाइस में जुटे है।

इनमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविन्द मिढ्ढा का नाम तो खुलकर सामने भी आ चुका है। जो बीकानेर पूर्व सीट से टिकट के लिये जयपुर से लेकर दिल्ली तक अपनी लॉबिंग मजबूत करने में लगे है । और पूर्व न्यास चैयरमेन हाजी मकसूद अहमद, इकबाल समेजा, सलीम सोढ़ा, श्रीमति सुनिता गौड़ भी बीकानेर पूर्व सीट से दावेदारी की मशक्कत कर रहे है ।

युवाओं में शैलेंद्र गोदारा नया चेहरा की टिकट की दौड़ में आया है

ये वहीं कांग्रेस के चेहरे है जो साल भर पहले तक यूआईटी चैयरमेन की कुर्सी की दावेदारी जुटे हुए थे। इनमें कोई अपने समाज के वोट बैंक को आधार बनाकर बॉयोडाटा भेजा है तो किसी ने मजबूत जनाधार दम पर टिकट की दावेदारी पेश की है।

जबकि कांग्रेस इस सीट पर किसी ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाहती है जो जीत का हैट्रिक बना चुकी बीजेपी की सिद्धी कुमारी को मात दे सके । पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो अब तक तीन सर्वे मेंं फिलहाल ऐसा कोई चेहरा उभर कर सामने नहीं आया है। चुनावी सरगर्मियों के शुरूआती दौर में खबर आई थी कि कांग्रेस एक बार फिर कन्हैयालाल झंवर को इस सीट से मैदान में उतारेगी लेकिन वे अपनी पारंपिक नोखा सीट से मैदान में उतरने के लिये तैयारी में जुट गये है।

बीकानेर पूर्व में लगातार कांग्रेसी चुनाव हार चुकी है जिसके कारण कांग्रेस का ध्यान भी बीकानेर पूर्व की ओर है इस बार भी आसान नहीं है अभी तक ऐसा कोई चेहरा ध्यान में नहीं आया है जो भाजपा को हरा सके,

इसके बाद सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को इस सीट से मैदान में उतारनें की खबरें आई थी,लेकिन पार्टी नेताओं ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। फिलहाल इस सीट के लिये शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत का नाम उभर कर सामने आया है। जो यूआईटी चैयरमेन के प्रबल दावेदार भी रह चुके है। यहीं नहीं महिला नेता श्रीमति सुनिता गौड़ भी बीकानेर पूर्व सीट से कांग्रेसी दावेदारों में प्रमुखता से शामिल है।

WhatsApp Group Join Now




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *