Bikaner Breaking
  • Home
  • Bikaner
  • बीकानेर: डूबते भांजे को बचाने गया मामा, दोनों की गई जान…
Image

बीकानेर: डूबते भांजे को बचाने गया मामा, दोनों की गई जान…

Bikaner News Today

बीकानेर जिले की ग्राम पंचायत खानुवाली के गांव 4 बीडी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। खेत में बनी डिग्गी में नहाते समय 11 वर्षीय बालक के डूबने पर उसे बचाने के लिए कूदे मामा की भी जान चली गई। डिग्गी की दलदल में फंसे दोनों के शवों ने इंसानियत और रिश्ते की अनकही गहराई को उजागर कर दिया।

मासूम गोविंद 11 वर्ष और उसका मामा रामसिंह 40 वर्ष दोनों खेत पर थे। ग्रामीणों के अनुसार, गोविंद पानी की डिग्गी की सीढ़ियों पर बैठा था, तभी अचानक उसका पैर फिसला और वह पानी में गिर गया। पास में खेत का काम कर रहा रामसिंह चीख सुनते ही डिग्गी में कूद पड़ा, लेकिन दलदलनुमा गहराई और फिसलनभरी मिट्टी ने उसे ऊपर नहीं आने दिया।

मौके पर आसपास खेत में काम कर रहे किसान दौड़कर पहुंचे। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद गोविंद को तो बाहर निकाल लिया गया, लेकिन वह तब तक दम तोड़ चुका था। रामसिंह का शव ग्रामीणों को काफी देर तक तलाशने के बाद लगभग डेढ़ घंटे बाद मिला। सूचना पर रावला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए रावला के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *