Bikaner News
बीकानेर जिले के सियाणा भैरूजी मंदिर के पास 15 मार्च की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की भीषण टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने 20 मार्च को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
गिराजसर निवासी मूलाराम ने आरोपी मांगीलाल के खिलाफ लापरवाही से बाइक चलाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मूलाराम ने बताया कि आरोपी तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चला रहा था, जिसने आगे चल रहे उनके भतीजे की बाइक को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में घायल को तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तेज रफ्तार और लापरवाही से हो रहे सड़क हादसों ने एक और परिवार का चिराग बुझा दिया।