RASHTRADEEP NEWS
यह घटना बीकानेर जिले के कोलायत विधानसभा क्षेत्र की है। जहां रविवार दोपहर 3 बजे भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान जमकर हंगामा हो गया। कोडमदेसर गांव में ही टैंट लगाकर लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया जा रहा था।
इस दौरान कुछ लोग टैंट में आए झगड़ा करने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने टैंट में लगी कुर्सियां तोड़नी शुरू कर दी। बाद में टैंट में लगे पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी और विधायक अंशुमान सिंह भाटी के फोटो वाले फ्लेक्स भी फाड़ दिए। टैंट में लगी कुर्सियां तोड़ने के साथ ही टेबलें फेंक दी। मौके पर उपस्थित भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इन लोगों को खदेड़ा तब तक काफी नुकसान किया जा चुका था। अच्छा रहा कि किसी को चोट नहीं आई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नाल पुलिस और स्थिति को संभाला।
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम से पूर्व ही ये घटनाक्रम हो गया। ये लोग कौन थे? और यहां तोड़फोड़ क्यों की गई? इस बारे में अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। आरोप है कि आसपास के गांवों से एकत्र होकर आए कुछ लोगों ने भाजपा के कार्यक्रम में शराब पीकर हंगामा किया।