RASHTRADEEP NEWS
21 अप्रैल को राजस्थान के एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस सिस्टम के असर से बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर में आंधी-बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि अगले दो दिन प्रदेश में बारिश-आंधी की गतिविधियां जारी रहेंगी। इससे तापमान में अगले 2 से 3 दिन तक ज्यादा बदलाव नहीं होगा। वहीं, शुक्रवार देर शाम को उत्तरी राजस्थान में तेज अंधड़ चलने के बाद शाम को बारिश और ओलावृष्टि हुई, जो देर रात तक रुक- रुककर जारी रही।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक और नया पश्चिमी विक्षोभ कल यानी 21 अप्रैल को प्रभावी होगा।इसका असर बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर के जिलों में देखने को मिलेगा। यहां दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधीबारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। 22 को भी इसका असर रहेगा।
गंगानगर में कल दिन का अधिकतम तापमान 4.6 डिग्री गिरकर 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। चूरू में पारा 40 से गिरकर 38.6, बीकानेर में पारा 37.3 से गिरकर 36 डिग्री सेल्सियस और हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।