RASHTRADEEP NEWS

इस अवसर पर आज राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी छात्र/छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण महेश हर्ष व नितिन हर्ष के कर कमलों से किया गया। शाला के प्रधान विक्रम व्यास व शाला स्टाफ द्वारा विधायक प्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर स्वागत और सत्कार किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक श्री सुशील बोहरा व शिव कुमार व्यास ने किया। महेश हर्ष ने सत्र 2023—24 की समस्त बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए समस्त शाला स्टाफ को बधाई देते हुए उनकी सराहना की।
नितिन हर्ष ने शाला से संबंधित किसी भी कार्य के लिए सदैव उपलब्ध रहने का पूर्ण आश्वासन दिया और शत—प्रतिशत नामांकन के लिए सुझाव दिए। शाला प्रधान विक्रम व्यास ने बताया कि विधायक प्रतिनिधियों ने शाला से संबंधित बतायी गई जरूरतों का तुरंत समाधान कर शाला परिवार को अनुगृहीत किया है।