Bikaner News
बीकानेर ज़िले के पूगल थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। ओझावाली गांव का रहने वाला बलवंत सिंह खेत में कृषि कार्य कर रहा था, जब अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में मृतक के बड़े भाई बुड़सिंह ने पूगल थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बलवंत सिंह को मिर्गी का दौरा या हार्ट अटैक आने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।